Fri. Apr 4th, 2025

बिहार सरकार ने बढ़ाया पंचायत प्रतिनिधियों एवम् आंगनवाड़ी सेविकाओं का मानदेय

कल यानी 8 जनवरी 2024 को बिहार सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों सहित आंगनवाड़ी सेविका एवम् सहायिकाओं के सैलरी को बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया।

पंचायत स्तर के जन प्रतिनिधियों में मुखिया, सरपंच, उपसरपंच, वार्ड सदस्य एवम् पंच की सैलरी बढ़ाई गई है । मुखिया एवम् सरपंच की सैलरी अब 2500 हज़ार रुपए से  5000 रुपए हो गई है, उप मुखिया एवम् उप सरपंच की सैलरी 1200 से 2500 कर दी गई है. वार्ड सदस्य एवम् पंच की सैलरी 500 से 800 कर दी गई है।

समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत आंगनवाड़ी सेविकाओं की सैलरी ₹5950 से ₹7000  तथा आंगनवाडी सहायिकाओं की सैलरी ₹2975 से     ₹4000 कर दी गईं है। आपको बता दें कि आंगनवाडी संस्था में 60% केंद्र देती है और राज्य 40% तक की राशि देती है लेकिन बिहार सरकार के इस निर्णय से केंद्र द्वारा देय राशि 40% रह गई है तथा राज्य की हिस्सेदारी

60 % हो गई है। क्या केंद्र सरकार भी आंगनवाडी के मानदेय में वृद्धि करेगी??

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *