सिकड़िया मोर पर हो रहा है सड़क चौड़ीकरण || हटाई जा रही दुकानें
हमने सिकड़िया मोर स्थित दुकानदारों से बात की।दुकानदारों ने बताया
कि सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है और उन्हें दुकानें हटाने को पहले ही सूचना दे दी गई थी, विकास गति पर है लेकिन दुकानदारों की प्रगति थोड़े समय के लिए बाधित हो रही है। सड़क चौड़ीकरण से जाम की समस्या खत्म होगी तथा विकास को और गति मिलेगा।