प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मौनी अमावस्या के अवसर पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी। रात करीब 3 बजे वहां पर भगदड़ मच गई जिसके कारण लोग हताहत हो गए। सूत्रों की मानें तो लगभग 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
शवों को एंबुलेंस द्वारा ढोया जा रहा है। अखाड़ों द्वारा अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है। यह दुखद घटना संगम तट पर हुई है। भगदड़ के कारणों का पता लगाया जा रहा है लेकिन सभी लोगों का कहना है कि वहां पर भारी भीड़ हो गई थी और भीड़ अनियंत्रित होकर भगदड़ में तब्दील हो गई।
प्रशासन लगातार रेस्क्यू करने में लगा हुआ है। बहुत ही दुखद घटना।