Fri. Apr 4th, 2025

The Alupi Vidyapeeth Academy : आखिर क्या है Vision 2030?

कल अर्थात 11 Feb 2024 को बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में स्थित रफीगंज प्रखंड में “द अलुपी विद्यापीठ एकेडमी” के तीसरे ब्रांच का Inaguration किया गया जो कि एक Play School 🎒 है।

हमने इस स्कूल की नींव रखने वाले श्री प्रभात चंद्र यादव जी से स्कूल के विषय में बात की। इन्होंने बताया कि 2030 तक रफीगंज से सैकड़ों_हजारों बच्चों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला एवम् उन्हें भविष्य में अच्छे डॉक्टर बनाने का संकल्प उन्होंने लिया है। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि बिहार के गौरव को रफीगंज की धरती पर संघर्ष कर दोबारा स्थापित करेंगे जो गौरव नालंदा विश्विद्यालय के समय हुआ करती थी।

रफीगंज आसपास के गरीबों के बच्चों के लिए ट्रांसपोर्टेशन फी मात्र ₹100 है जो अन्य स्कूलों के मुकाबले काफी कम है।

साल 2025 में 500 छात्राओं को मुफ्त में पढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय भी उन्होंने लिया है जिसमे 200 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन अभी तक हो चुका है।

कार्यक्रम में कई माननीय लोग, गार्जियन उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *