प्रज्वल रेवन्ना , देश के पूर्व प्रधानमंत्री का पोता देश छोड़ कर भाग चुका है। इसने लगभग 200 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं का यौन शोषण किया तथा उनका वीडियो भी बनाया करता था। 1000 से भी ज्यादा वीडियो शूट होने की बात कही जा रही है जिसमें लगभग 200 महिलाएं उत्पीड़ित हुई हैं।
प्रज्वल रेवन्ना (5 अगस्त 1990) कर्नाटक राज्य के हसन लोकसभा सीट से 2019 में सासंद बना। यह पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का पोता है। कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी का भतीजा है। 2024 का लोकसभा चुनाव हसन लोकसभा से लड़ रहा था जिसके लिए भारत के प्रधानमंत्री रैलियों में वोट मांग रहे थे।
कैसे हुआ सेक्स स्कैंडल का खुलासा
विपक्षी दलों का कहना है कि नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को सबकुछ पता था फिर भी वो इसके लिए प्रचार कर रहे थे। जिस दिन हसन लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी थी उस दिन कई पेनड्राइव शहर के चौक, चौराहों तथा पार्कों में फेकी हुई पाई गई। प्रज्वल के लोगों का कहना था कि कुछ लोग जानबूझकर फर्जी वीडियो लोगों को दिखा रहे हैं ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके, इसके लोगों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई । 27 अप्रैल 2024 को जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो राज्य सरकार ने SIT गठित कर जांच करने के आदेश दिए। इसी दिन प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़ कर भाग गया और जर्मनी पहुंच गया, वहां से किसी यूरोपियन देश में जाकर छुप गया।
सवाल ये है कि जब कुछ सामने था तो वह देश छोड़ कर कैसे भाग गया? उसके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होने की बात कही जा रही है जिसको रद्द करने की मांग उठाई गई है।
सूत्रों से पता चला है कि एक पीड़ित महिला जिसका बेटा 20 साल का है उसके साथ भी यौन उत्पीडन किया गया था, उसने शिकायत की है कि उसकी मां का अपहरण कर लिया गया है, इस मामले में पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ़ अपहरण का केस दर्ज कराया है । बताया जा रहा है कि महिला कोर्ट में गवाही न दे इसलिए ऐसा किया गया है।
प्रज्वल रेवन्ना खुद ही यौन उत्पीडन करता था और उसका वीडियो भी बनाता था, महिला आयोग का कहना है कि महिलाओं से बिना सहमति के जबरदस्ती वीडियो बनाया गया है।
कितने शर्म की बात है कि देश का तीसरा सबसे युवा सासंद जो कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री का पोता है, जिसके लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री वोट मांग रहे थे, वह देश की ही बेटियों, बहनों और माताओं की इज्जत नीलाम कर रहा था और मामला खुलने पर देश छोड़ कर भाग चुका है।
यह देश का सबसे बड़ा सैक्स स्कैंडल माना जा रहा है। बच्चियों से लेकर 63 साल की बुजुर्ग महिला से सेक्स उत्पीडन, कितना घिनौना कृत्य है ये।
इस मामले में राहुल गांधी का ट्वीट पढ़िए।👇
प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार बीएचयू, बनारस की आईआईटी की छात्रा से दरिंदगी के मामले में चुप्पी साध ली थी। आईआईटी बीएचयू में भी छात्रा का सेक्स उत्पीडन किया गया था और वीडियो बनाया गया था, तब भी आरोपी बीजेपी आईटी सेल से जुड़े थे और आरोपियों की तस्वीर नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ वायरल हुई थी। उस समय के आरोपी भी कांड करके मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
आप सभी इस पर चिंतन और विचार करें कि हमारा देश किस तरफ बढ़ चला है, यहां पर बेटियों को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी जिन नेताओं पर है वही बेटियों की इज्जत को तार तार करते आ रहे हैं और प्रशासन पंगु बन कर तमाशा देखते आ रही है। आख़िर बीएचयू के दरिदों की तत्काल गिरफ्तारी क्यूं नहीं हुई थी, क्या प्रज्वल के बारे में सबको पता नहीं था और जब पता चला तो वह भाग पाने में सफल कैसे हुआ?
मानवेंद्र प्रियदर्शी (MahaBodhi Times)